मास्टर चंद्र की 113वी पूज्य झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित

मास्टर चंद्र की 113वी पूज्य झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित बड़ी संख्या में सिंधी समाज से जुड़े लोगो ने लिया भाग



 सिंधी संगीत समिति के तत्वधान में शनिवार को जवाहर रंगमंच पर सिंधी संगीत के सम्राट मास्टर चंद्र की 113वी पूज्य झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया वही इस कार्यक्रम में मुंबई की कलाकार लता भक्तानी ने अपने भजन एवं संगीत पेश किए वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी संगीत के सम्राट मास्टर चंद्र और पूज्य झूलेलाल की प्रतिमा के आगे ज्योत को प्रज्वलित कर की गई वही कार्यक्रम मैं आए लोगों को सिंधी भाषा के बारे में जानकारी दी गई ।