कोरोना वायरस के चलते ढाई दिन का झोपड़ा और बारादरी बंद

कोरोना वायरस के चलते ढाई दिन का झोपड़ा और बारादरी बंद 31 मार्च तक स्मारक रहेंगे बंद राज्य सरकार ने जारी की एडवाइजरी

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के चलते राजस्थान सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए अजमेर की बारादरी और ढाई दिन की झोपड़ी को बंद करने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा जो भी भीड़भाड़ वाले इलाके हैं वहां पर लोगों की आवाजाही ना हो इस पर राज्य सरकार ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं इसी के चलते आज शीतला माता मेला भी बंद कर दिया गया वहीं अजमेर घूमने आए पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है इनका कहना है कि कोरोना वायरस के चलते ना तो किसी स्मारक पर जाने दिया जा रहा है साथ ही खाने-पीने की चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है साथ ही इसकी वजह से टेंपो चालको का भी धंधा चौपट हो रहा है क्योंकि इन स्मारकों पर 90% लोगों की आवाजाही बंद हो चुकी है