क्रिकेट पर 20 लाख का सट्टा लगाते 1 मुल्जिम गिरफ्तार
क्रिकेट पर 20 लाख का सट्टा लगाते 1 मुल्जिम गिरफ्तार

सिटी पुलिस ने सट्टे में काम आने वाले उपकरण जब्त किए

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। सिटी थाना पुलिस टीम ने शहर के मिल रोड पर सिथत आशीवार्द सिटी एपार्टमेंट के एक फ्लेट पर दबिस देकर क्रिकेट पर लगाये जा रहे सट्टे के अवैध कारोबार का भंडाफोड कर एक मुल्जिम को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 20 लाख के सट्टे का हिसाब सहित विभिन्न उपकरण जब्त किए। सिटी थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह हाडा को मुखबिर द्वारा बीती रात को सुचना मिली के पाकिस्तान प्रिमीयर लीग पर शहर के मिल रोड पर स्थित आशीवार्द सिटी एपार्टमेंट के एक फ्लेट में सट्टे का अवैध धंधा चल रहा है। सटोरिये के शतिर होने का अंदेशा होने पर एक पुलिस कर्मी को होटल का डीलीवरी बॉय बनाकर भेजा व फ्लेट का दरवाजा खुलवाया। तत्पश्चात सिटी थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह, भगवानसिंह, भवानीसिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुष्करगंज ब्यावर निवासी सुनील कुमावत (46) पुत्र मुलचंद कुमावत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से 20 लाख के सट्टे का हिसाब, एलइडी टीवी, एक कम्युकेटर बॉक्स, एक डेल कंपनी का लेपटॉप, 12 मोबाइल सहित अन्य उपकरण जब्त किए। पुलिस ने पकडे गए सुनील कुमावत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।