हज़रत पीर गेब साहब मीठे नीम वाले बाबा का उर्स मनाया

हज़रत पीर गेब साहब मीठे नीम वाले बाबा का उर्स मनाया गया बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की शिरकत
 
अजमेर अंदरकोटमें हज़रत पीर गेब साहब मीठे नीम वाले बाबा का उर्स शुक्रवार को मनाया गया। अकीदतमंदों ने धूमधाम से चादर पेश की और सूबे में अमन खुशहाली की दुआ की। अस्र की नमाज के बाद हताई अंदर कोट से जुलूस की शुरूआत हुई। मीठा नीम के गद्दीनशीन हाजी चांद खान की अगुवाई में निकले जुलूस में मलंगों ओर कलंदरों ने हैरत अंगेज करतब पेश किए। चादर के इस जुलूस में पंचायत अंदर कोटियान के मेंबर, शहर के लोगों सहित अन्य अकीदतमंदों ने शिरकत की। चादर का जुलूस बड़बाव, तालाब होते हुए पहाड़ी पर स्थित बाबा की दरगाह पहुंचा। दरगाह पहुंचकर बाबा की मजार पर अकीदत से चादर पेश की गई।