AJMER NEWS - पंचायत राज चुनाव का तृतीय चरण कल

 

मतदान दलों को प्रशिक्षण के बाद दी गयी रवानगी ........

 

आजमेर ग्रामीण की 30 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव......

 

 

 

पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के अन्तर्गत पंच-सरपंच के लिए तृतीय चरण का मतदान कल होगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव रविवार को होगा ।तृतीय चरण में अजमेर ग्रामीण की 40 ग्राम पंचायतों में सरपंच और वार्डपंच के लिए चुनाव होगा। तृतीय चरण के चुनाव के लिए 136 मतदान दलों को प्रशिक्षण आज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया गया और प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो चुके है। मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के मतदान के लिए अजमेर ग्रामीण के मतदान दलों के प्रशिक्षण हुए।मतदान दलों को वाहन आवंटन, रूटचार्ट, पीओएल के कूपन, वाहन लॉगशीट आदि के वितरण के लिए वाहन पार्किंग स्थल के पास ही टेंट लगाकर व्यवस्था की गयी।