30 ग्राम पंचायतों के लिए आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण जारी

30 ग्राम पंचायतों के लिए आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण जारी पुलिस जाप्ता तैनात 30 ग्राम पंचायतों में आज सरपंचों के साथ ही 312 वार्ड पंचों के बीच चुनाव



अजमेर में 30 ग्राम पंचायतों के लिए आज सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है अजमेर जिले की नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में आज सरपंचों के साथ ही 312 वार्ड पंचों के बीच चुनाव हो रहे हैं इस बार पंचायत चुनाव में वार्ड पंचों के चुनाव मतपत्रों के आधार पर किए जा रहे हैं जबकि सरपंचों का चुनाव ईवीएम के माध्यम से हो रहा है अजमेर में इन चुनावों के लिए 324 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है यह मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर शाम को 5:00 बजे तक जारी रहेगा मतदान को लेकर प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया गया है जिसके तहत सेक्टर ऑफिसर्स की तैनाती की गई है जो लगातार सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं वही हर मतदान केंद्र पर एक हेड कांस्टेबल के साथ चार कांस्टेबल का जाब्ता तैनात किया गया है संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है