विजयनगर की युवती न्याय की गुहार लगाने के पास पहुंची पुलिस कप्तान के पास एक युवक पर लगाया गलत हरकत का आरोप
आज विजय नगर की रहने वाली एक युवती न्याय की गुहार लगाने पुलिस कप्तान के पास पहुंची जहां पर उसने बताया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम देखकर वह जब घर लौट रही थी तब दो बाइक पर तीन युवक उसके पास पहुंचे जिसमें से उन्होंने एक का नाम तूफान खान बताया है युवती ने कहा कि तूफान मैं उसे अपने साथ चलने के लिए कहा लेकिन जब युवती नहीं मानी तो तूफान ने उसके मुंह पर रुमाल लगाकर उसको बेहोश कर दिया युवती का यह भी आरोप है कि तूफान और उसके साथी जिसका नाम उसमें सोनू रावत और विष्णु बताया है वह उसे किसी जगह पर ले गए जहां पर तूफान ने उसके साथ गलत हरकत की युवती का कहना है कि तूफान से चैठाणा का रहने वाला है और पहले भी युवती को कई बार उसने धमकियां दी है हालांकि फिलहाल थाने पर है लेकिन युवती का कहना है कि उसको जेल में डाला जाए इसलिए वह आज पुलिस कप्तान के पास मदद की गुहार लगाने पहुंची
विजयनगर की युवती न्याय की गुहार लगाने के पास पहुंची पुलिस कप्तान के पास