टोल प्लाजा के पास हाइवे से बैरियर ओर ब्रेकर हटाने का विरोध
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या पर स्थित नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के टोल प्लाजा के पास हाइवे से बैरियर ओर ब्रेकर हटाने से पीपलाज सहित इधर से नियमित रुप से आवागमन करने वाले ग्रामीणों में भयंकर रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं होने पर ग्रामीणों की मांग पर ही हाईवे अथॉरिटी ने ब्रेकर का निर्माण करवाया था। मगर अब इन्हें हटा दिया गया है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर टोल प्रबंधन का कहना है कि एन एच ए आई के निर्देशानुसार ही ब्रेकर हटाए गए है। इसी को लेकर पीपलाज सरपंच व उपसरपंच ने ग्रामवासियों के साथ टोल मैनेजर से भी वार्ता की परन्तु इन्होंने एनएचआई के आदेश का हवाला देकर उन्हीं से मिलने को कहा। जिला परिषद सदस्य विजयसिंह व नारायण सिंह सुरावत ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इससे पहले की कोई दुर्घटना घटे चौराहों पर दोनों ओर बैरियर लगाने की व्यवस्था की जाए।
4 वर्षों पूर्व यहां लगभग 8-9 लोगों की दुर्घटना में मौत होने पर ग्रामीणों की मांग पर ही ये ब्रेकर बनवाए थे। -नारायण सिंह, डेली अप डाउनर
हाईवे अथॉरिटी के निर्देशानुसार ही ये ब्रेकर हटवाएं गए है। जिस पर हम से मिलने आने वाले प्रतिनिधि मंडल को उच्चाधिकारियों से मिलने को कहा है। वैसे ये केवल यहीं नहीं सभी जगह हटाने के आदेश है। -अमित राय सिंघानी, मुख्य प्रबन्धक टोल प्लाजा