रेलवे के सेकंड एंट्री गेट के सामने वाली रोड को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया ज्ञापन कहा 60 फीट से घटाकर 30 फीट तक होने जा रही है रोड रोड छोटे होने से आवाजाही में होगी परेशानी
पाल बिचला की तरफ रेलवे द्वारा रेलवे का सेकंड एंट्री गेट बना दिया गया है कुछ समय पहले यह खबर प्रकाशित हुई थी कि उसके सामने वाले रोड को 60 फीट तक किया जाएगा लेकिन अब उस रोड को 30 फुट यानी बिल्कुल आधा कर दिया गया है इसको लेकर आज क्षेत्र के कुछ लोग कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर यह मांग की कि 60 फीट ही रोड को करा जाए क्योंकि उस रोड पर पहले ही वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है जिस वजह से ट्रैफिक भी जाम होता है अगर रोड को और छोटा कर दिया तो लोगों को काफी परेशानी आएगी और एक्सीडेंट भी हो सकते हैं
रेलवे के सेकंड एंट्री गेट के सामने वाली रोड को लेकर क्षेत्रवासियों ने दिया ज्ञापन