पीड़ित परिवार आज अपनी गुमशुदा बच्ची का मामला दर्ज कराने पहुंचे एसपी के पास पिछले 8 दिनों से लापता है बच्ची सरवाड़ थाने में नहीं हो रही सुनवाई
आज पीड़ित परिवार अपनी गुमशुदा बच्ची का मामला दर्ज करवाने पुलिस कप्तान के पास पहुंचा इनका कहना है कि इनकी बच्ची को रामपुर सिंह नामक व्यक्ति सरवाड़ लेकर गया था लेकिन 8 दिन हो चुके अभी तक नहीं लौटी इसको लेकर परिवार सरवाड़ थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस वालों ने कोई सुनवाई नहीं करी इसलिए आज पीड़ित परिवार पुलिस कप्तान के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचा
<no title>