पुरस्कार वितरण के साथ बसंत पंचमी मोहत्सव का हुआ समापन
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। खंडेलवाल वैश्य संस्थान ब्यावर द्वारा आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का समापन रविवार को फतेहपुरिया बगीची में हुआ। खण्डेलवाल युवा परिषद सचिव यश खण्डेलवाल ने बताया समापन समारोह के अवसर पर महिलाओं पुरुष पुरुष एवं बच्चों के लिए बेबी शो,उल्टी - सीधी दौड, चिडिया दौड, गुब्बार दौड,चम्मच दौड, कपल गेम, चरणस्पर्श, डॉसबॉल, म्यूजिकल चेयर सहित अनेक मनोरंजनात्मक खेल आयोजित हुए।उसके पश्चात सात दिवसीय बसंत उत्सव के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओ का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ जिसमे सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम के अंत मे समाज अध्यक्ष अशोक बडगोती महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ और स्वच्छता अभियान में हर संभव प्रयास करने का आह्वाहन समाज सदस्यों से किया । इस अवसर पर सचिव राकेश कूलवाल, मोहनलाल वैद, राधाकृष्ण टोडवाल, कार्यक्रम संयोजक नितिन बडगोती, राकेशझालानी, महिलामंडलअध्यक्ष रेणु घीया , मंजू डंगायच,प्रियंका दुसाद,सरोज खण्डेलवाल,निशा बडगोती,नीलिमा ममोडिया सहित अनेक समाज सदस्य उपस्थित थे।