जंगली जानवरो के डर से ग्रामीण भयभीत
जंगली जानवरो के डर से ग्रामीण भयभीत

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। समीपवर्ती मेड़िया गाँव और आसपास के क्षेत्र में आये दिन रात्रि के समय जंगली जानवरों के आ जाने से क्षेत्र में भय फैलता जा रहा है। देर रात्रि को आज़ाद कॉलोनी में रहने वाले गणेश महावर के बाड़े में कोई अज्ञात जानवर घु गया और बाड़े में बंधे गाय के बछड़े को बुरी तरह घायल कर दिया। अंदाजा यही लगा पा रहे है कि प्रात: 3 बजे के आसपास दूध निकालने हेतु घर में कोई जगा होगा और उसकी आवाज़ सुनकर जानवर भाग गया। हालांकि उसके पैर के निशान से लग रहा है कि कोई पेंथर ही हो सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व भी इसी तरह की घटना घटी थी जिसमे कई बकरियां और भेड़ को अपना शिकार बना लिया था। वनकर्मी भी उक्त जानवर को पकड़ने में प्रयासरत है लेकिन फिलहाल उधर रहनेवाले घरों के लोगो में भयंकर डर फैलता जा रहा है।