हज़रत गुफा वाले बाबा का 2 दिवसीय उर्स सम्पन्न 
हज़रत गुफा वाले बाबा का 2 दिवसीय उर्स सम्पन्न 

अलम के जुलूस में उमड़े सर्वधर्म समाज के लोग 

 

पुलिस लाईन चौराहे पर स्थित पीर बाबा की मज़ार से हज़रत गुफा वाले बाबा के यहाँ

अलम के जुलूस निकाला गया वार्ड नं 48 के पार्षद गणेश चौहान ने बताया कि 

अलम के जुलूस में उमड़े सर्वधर्म समाज के लोग इकठा हुए औऱ ढ़ोल नगाड़े की थाप पर झूमते हुए अलम का जुलूस निकाला गया अलम का जुलूस पुलिस लाईन से होता हुआ राम भवन से दाता नगर पहुँचा हज़रत गुफा वाले बाबा के स्थान पर पुहंचा l 

 

खिदमतगार छोटी बाई ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सर्वधर्म समाज के लोग हज़रत गुफा वाले बाबा का उर्स में आते है अलम का जुलूस निकाला जाता हैं 

दोपहर को 2,30 बजे कुल की रस्म अदा की गई उसके बाद फ़ातेहा पड़ी गई देश में अमन चैन की दुआ की गई फिर सभी के लिए लंगर ऐ आम का इंतेजाम किया गया l रात को ईशा की नमाज़ के बाद ख़लील भाई ने मिलाद पड़ी उसके बाद देश में अमन चैन की दुआ की गई इस अवसर पर वार्ड नम्बर 48 के पार्षद गणेश चौहान , शुभम नानू , करतार सिंह , कपिल चौधरी , भोला , कैलाश रावत , कल्लू क़ुरैशी , अनवर हुसैन घोसी , बलवीर जी तिलोरा वाले , रशीद जी ठेकेदार , कुमार भाई , रईस मंसुरी , गुफरान सिद्दीकी , हाशम अली पवाँर ,रईस मंसुरी , यामीन खान , सैयद मुज्जमिल अली , जावेद खान , सरदार भजन सिंह , सज्जी मैथ्यू सहित कई लोग मौजूद थे