दरगाह पुलिस ने उर्स मेले से 13 जेब तराश और 13 भिखारियों को लिया हिरासत में 808 वे उर्स को देखते हुए पुलिस ने लगाया है विशेष जाप्ता
८०८ वे उर्स मेला शुरू हो चूका है इसको लेकर पुलिस ने विशेष जाप्ता लगाया है इस मेले में कई जगहों से जेब तराशी और भिखारी भी आते है इनपर कारवाही करते हुए आज दरगाह पुलिस ने 13 जेब तराशो को और 13 भिखारियों को गिरफ्तार किया है