ब्यावर के पुराने होटल पर पुलिस ने मारी रेड तीन लड़कों और तीन लड़कियों को आपात जनक अवस्था में पाते हुए लिया है पूछताछ के लिए थाने लेकर पहुंची पुलिस
हेमंत साहू - ब्यावर
ब्यावर के अजमेरी गेट के निकट शहर की एक पुरानी होटल कृष्णा में सिटी पुलिस ने रेड मारी जिसमें कार्यवाही करते हुए 3 लड़कों एवं 3 लड़कियों को आपत्तिजनक अवस्था में पाते हुए उन्हें पूछताछ के लिए सिटी थाने ले गई। कार्यवाही के दौरान होटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। गौरतलब है कि ब्यावर की अनेक होटलों में इस तरह के अनैतिक कार्य चलते है।