ब्यावर-गोमती प्रोजेक्ट के फोरलेन हाइवे को पुन: शुरू कराने की मांग
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। ब्यावर-गोमती प्रोजेक्ट के तहत अधूरे पड़े फोरलेन हाइवे को फिर से शुरू कराने के लिए केंद्र सरकार से मांग की। भीम विधायक सुदर्शनसिंह ने बताया कि एनएच 8 पर ब्यावर से गोमती तक फोरलेन हाइवे कार्य पिछले 6 वर्षों से अपूर्ण पड़ा हैं। भाजपा की जन-विरोधी नीति के कारण यह क्षेत्र गंभीर दुर्घटना क्षेत्र बन गया हैं जिसमें आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। भीम विधायक ने भाजपा की इस जन-विरोधी की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पुन: आग्रह है कि ब्यावर से गोमती चौराहा फोरलेन हाइवे के रुके हुए काम को तुरन्त प्रभाव से पूर्ण कराया जाएं ताकि इस सडक़ पर आवागमन सुरक्षित हो।