आनासागर झील की हालत दिन-ब-दिन होती जा रही है बदतर प्रशासन का इस ओर नहीं है ध्यान पूरा पानी हो चुका है हरा
अजमेर की ऐतिहासिक झील आनासागर झील की हालत इन दिनों इतनी बदतर हो चुकी है कि उसके आसपास भी कोई नहीं घूम सकता आनासागर झील को देखने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक अजमेर पहुंचते हैं लेकिन झील की हालत इन दिनों काफी खराब हो चुकी है गोपाल बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अक्सर चौपाटी पर घूमने जाते हैं लेकिन पिछले 3 दिनों से यहां पर आना सागर झील में से काफी बदबू आने लगी है और पूरा पानी हरा पड़ चुका है झील में कितनी काई हो रही है जिसकी वजह से हो सकता है कि कुछ दिनों में मछलियां की मरने लगे लेकिन प्राइस और कोई ध्यान नहीं है सभी नालों का पानी में आता है इस झील में लाखों की तादात में मछली है और इस समय आना सागर झील को बचाने के लिए प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा
आनासागर झील की हालत दिन-ब-दिन होती जा रही है बदतर