तेजस ट्रेन को निजी लोगों द्वारा संचालन करने का विरोध

तेजस ट्रेन को निजी लोगों द्वारा संचालन करने का विरोध नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे यूनियन एंप्लाइज ने किया विरोध प्रदर्शन


अजमेर के लोको कारखाने के मुख्यद्वार के बाहर आज कर्मचारियी द्वारा विरोध प्रदर्शन कुया गया। कल अहमदाबाद से मुंबई के बीच तेजस ट्रेन को निजी लोगो से संचालन का विरोध करने पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉयज यूनियन के कार्यकर्त्ताओ को रेल प्रसासन द्वारा सिविल पुलिस की मदद से गिरफ्तार करने की कार्यवाही के खिलाफ आज नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज़ यूनियन द्वारा NWREU जोन के प्रत्येक यूनिट पर विरोध किया गया है इसी के तहत अजमेर के लोको कारखाना गेट पर विशाल प्रदर्शन किया गया।