शहरवासियो ने किया नये साल 2020 का स्वागत
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। कडाके की ठंड व शीतलहर के बीच बुधवार को अंग्रेजी नव ईस्वी सन् 2020 का शुभारम्भ हुआ। बीती रात 31 दिसम्बर को नववर्ष के आगमन को लेकर शहर में विभिन्न स्थानो पर अनैक कार्यक्रम आयोजित कर नये साल का स्वागत किया गया। कई संगठन व युवक युवतिया अपने तरीके से नवववर्ष को लेकर कार्यक्रम करते देखे गए। कई लोग मंदिरो में पुजा आराधना कर नववर्ष की मनोकामना करते देखे गए। इसी तरह विद्यालय में बालिकाओ ने रंगोली बनाकर नववर्ष का स्वागत किया। नववर्ष को लेकर किसी अनहोनी को रोकने के लिए शहर मे पुलिस प्रशासन भी चाक चौबंद दिखाई दिया।