शहर शीतलहर व कडाके की ठंड में कंपकपाया
शहर शीतलहर व कडाके की ठंड में कंपकपाया

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर ब्यावर में भी देखने को मिल रहा है। शीतलहर की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड के कारण सुबह 11 बजे तक शीतलहर व धुंध के कारण आवागमन बाधित रहा। सर्दी के प्रकोप के कारण बाजार में भी सुनापन देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल तक ठंड के तेवर यूं ही बने रहेंगे। ब्यावर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। ठंड के साथ सर्द हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दी है। सर्दी की बढ़ती चुभन के चलते सर्दी और खांसी के मरीजों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया है। अमूमन रात के वक्त ठंडा रहने वाले शहर में अब दिन में भी सर्द हवाओं की वजह से कंपकंपी महसूस की जा रही है।