चुनाव हारने पर सरपंच उम्मीदवार ने एक परिवार पर दिखाई गुंडागर्दी परिवार पहुंचा पुलिस कप्तान के पास मदद की गुहार लगा दें रात से भटक रहा है जरूर
आज बिठूर गांव का एक पीड़ित परिवार पुलिस कप्तान के पास सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा जहां पर परिवार के इब्राहिम ने बताया कि हमारे गांव में कल चुनाव था चुनाव में सरपंच उम्मीदवार मुमताज अली और उसकी पूरी टीम देर रात हमारे घर पर पहुंचे हमारे घर की लाइट काट दी और घर में घुसकर बड़े से लेकर बच्चों तक के साथ जमकर मारपीट की महिलाओं के साथ बदतमीजी की इब्राहिम ने बताया कि मुमताज अली सरपंच उम्मीदवार था और वह चुनाव हार गया और उसने आरोप लगाया कि तुम लोगों ने मुझको ना देकर दूसरे उम्मीदवार को वोट दिया इस वजह से हमारे साथ मारपीट की जिसके बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों को वहां से ले जाकर उतार दिया तब से पूरा परिवार इधर उधर भटक रहा है इसलिए आज में सुरक्षा की गुहार लगाने पुलिस कप्तान के पास पहुंचे