ट्रेलर की टक्कर से पुष्कर की युवती घायल

ट्रेलर की टक्कर से पुष्कर की युवती घायल पुष्कर से इलाज के लिए रेफर किया जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार जारी

आज सुबह के समय पुष्कर में मेला ग्राउंड के पास चुंगी से एक युवती निकल रही थी तभी पास से एक ट्रेलर निकला उसके पीछे के हिस्से से पुट्टी की वजह से युवती के लग गई जिसकी वजह से वह घायल हो गई घटना स्थल से लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर यह ज्ञात हुआ कि युवती ने शराब का नशा किया हुआ है | इसके बाद उसे उपचार के लिए अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रेफर कर दिया जहां पर उसका उपचार जारी है युवती ने फिलहाल अपना नाम मुस्कान बताया है इसके अलावा कोई भी जानकारी युवती ने अभी तक नहीं दी है |