सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर संगठन मजबूत करेंगे- भूतड़ा
भाजपा के नये जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा का भव्य स्वागत
ब्यावर (हेमन्त साहू)। भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष बनने पर देवीशंकर भूतड़ा का विधायक शंकरसिंह रावत के कार्यालय में माला व् साफा पहनकर स्वागत किया गया। विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, उपसभापति रिखबचंद खटोड़, नव मंडल अध्यक्ष रामवतार लाटा व् नरेश मित्तल , जवाजा क्षेत्र के मंडल अध्यक्षों सहित भाजपा पार्षदों, भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व् अनेक कार्यकर्ताओ ने नए जिलाध्यक्ष भूतड़ा का माला व् साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करते हुए विधायक रावत व् नव जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया। इस दौरान नव जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा की सबका साथ सबका विकास मंत्र को आत्मसात कर विधायक रावत, सभापति व् सभी भाजपा मंडल से आपसी सामंजस्य के साथ संगठन को हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी, पार्षद सहित अनेक भाजपाजन मौजूद थे।
बाइट- देवीशंकर भूतड़ा, नव जिलाध्यक्ष, भाजपा अजमेर देहात।