फ्लाइंग बर्ड्स ने जरुरतमंदो में वितरित किये गर्म कपडे

फ्लाइंग बर्ड्स ने जरुरतमंदो में वितरित किये गर्म कपडे कंमभल और स्वेटर , खुश हुए लोग

सिटी रिपोर्ट |

कल रात फ्लाइंगबर्ड्स संस्था द्वारा जरूरतमंदों में गर्म कपड़े वितरित किए गए इस मौके पर संस्था के संस्थापिका अंबिका हेड़ा ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती जा रही है वैसे सड़क किनारे या रेन बसेरों में सोने वाले लोगों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता पड़ती है और जो लोग सड़क किनारे से होते हैं जिनके ऊपर छत नहीं होती है उनको कर्म कपड़ों की सबसे ज्यादा आवश्यकता रहती है भरी सर्दी में आराम से सो सकें इसलिए फ्लाइंगबर्ड्स परिवार आज उनकी सेवा करने के लिए इन्हें स्वेटर ब्लेंकेट व अन्य चीजें देने पहुंचा ताकि ने रात में सोते वक्त किसी तरह की परेशानी ना हो |