<no title>

नांद में पीएसी का लोकार्पण करने पहुंचे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और वैभव गहलोत देश में बिगड़े हुए हालात पर भाजपा को ठहराया दोषी

आज पीएससी का लोकार्पण करने के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और वैभव गेहलोत अजमेर पहुंचे नांद निकलने से पहले मंत्री रघु शर्मा मीडिया से रूबरू हुए और देश में बने हुए हालात का दोषी भाजपा की केंद्र सरकार को ठराया मंत्री रघु शर्मा ने कहा की आज देश में आग लगी हुये है गैरसंवैधानिक बिल पास करवाकर ये देश को बाटना चाहते है देश की अर्धव्यवस्ता पहले ही आई सी यू में है प्याज खाने के लिए लोग तरस गए है और सरकार आम जनता को मुद्दों से भटककर इस तरह की हरकत कर रही है