कैंडल मार्च निकालकर डॉ प्रियंका रेड्डी को दी गई श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री से आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग
कचहरी रोड स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मारक पर मोमबत्ती जला कर व दौ मिनट का मौन रखा कर बहन प्रियंका रेड्डी को श्रद्धांजलि दी गई सोना धनवानी ने बताया जिस तरह देश मे महिलाओं का बलत्कार हो रहा है ओर उन्हे जिंदा जलाया जा रहा है उससे देश मे बहुत रोष व आक्रोश है आज हमने सभी युवाओं ने मिलकर महात्मा गांधी जी की स्मारक पर जमा हो कर अपना रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की है श्रद्धांजली देने मे सोना धनवानी दिनेश के शर्मा शैलेश गुप्ता जी अनिल गोयर जी राजेश बोयत जी लक्ष्मी बुनदेल जी आशा राणा जी सबा खान जी भानुमति जी हरिराम कोढवानी जी व कचहरी रोड के सभी व्यापारी मौजूद थे
कैंडल मार्च निकालकर डॉ प्रियंका रेड्डी को दी गई श्रद्धांजलि
• Naresh Raghani