झलकारी बाई स्मारक के पास बी पी एल क्वार्टर में लगी भीषण आग

झलकारी बाई स्मारक के पास बी पी एल क्वार्टर में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू नहीं हुई किसी प्रकार की कोई जनहानि 


सिटी रिपोर्ट | 


आज दिनके समय झलकारी बाई स्मारक के पास स्तिथ बी पी एल क्वार्टर नो 366 में भीषण आग लग गई मौके की सुचना पाकर फायर ब्रिगेड और क्रिश्चन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची कड़ी मसशाक्त के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बड़ी संख्या में माल जला है और काफी नुकसान हुआ है वही पुलिस आग लगने के कारण का  पता लगाने में जुटी है