एडीए की कारवाही से सदमे में आने से एक आदमी की मौत

एडीए की कारवाही से सदमे में आने से एक आदमी की मौत परिवार ने प्रशासन पर लगाया आरोप

बोराज गांव में रहने वाले सुखदेव की सदमे के आने के चलते मौत हो गई परिवार वालों ने बताया कि आज पड़ोस वालों ने किसी ने एरिया में शिकायत कर दी एडी वाले हमारे घर पर पहुंचे और चारदीवारी की दौड़ करने लगे इस मामले को लेकर सीआई को भी शिकायत की गई थी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि आप कुछ कार्यवाही नहीं होगी लेकिन उसके बावजूद कार्यवाही से सच में मैं आकर सुखदेव की मौत हो गई अब परिवार वाले प्रशासन पर इसका आरोप लगा रहे हैं