आदर्श लेडीज क्लब ने मनाया नववर्ष समारोह बड़ी संख्या में महिलाओं ने लिया भाग
आज आदर्श लेडीज क्लब का नववर्ष समारोह आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में भव्यता से मनाया कार्यक्रम में मनोरंजक खेल में संगीत में हाउजी खेली गई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए दो प्रतियोगिता रखी गई जिसमें स्वीट डिश बांदरवाल बनाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें निर्णायक मंडल में आर्यभट्ट कॉलेज की विदेशी का रिद्धिमा शास्त्री आर्यभट्ट स्कूल की प्रिंसिपल स्वाति ज्योति अरोड़ा मधुरम कुकिंग क्लासेस की मनीषा शेखावत व आर्मी कैंटोनमेंट से संगीता रंगना बंद थी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और रंगारंग प्रस्तुतियां व्यतीत हुई