कडो प्रत्याशियो के प्रस्तावक मतगणना पत्र राह तक रहें
निर्वाचन कार्यालय के बाहर लगा सैकडो लोगो का जमावडा
देर रात तक नही मिल पाए मतगणना प्रवेश पत्र
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद चुनाव में शहर के 60 वार्डो में करीब 228 प्रत्याशियो के प्रस्तावको को मतगणना प्रवेश पत्र समय र नही नही मिलने रोष व्यक्त किया। मतगणना के पुर्व सोमवार दिन से देर रात तक मतगणना प्रवेश पत्र के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक मतगणना पत्र पाने के लिए एसडीओ (निर्वाचन कार्यालय) के बाहर सैकडो लोग जमावडा लगाकर मतगणना प्रवेश समय से पुर्व नही देने पर निर्वाचन विभाग की कायाशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए विरोध जताया। एसडीओ ऑफीस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 5 सौ मतगणना प्रवेश बनाए जा रहे है। सुबह से ही वार्ड प्रत्याशियो व समर्थको के नाम व फोटो की जांच पडताल कर मतगणना प्रवेश पत्र बनाकर देने का काम जारी है। शीघ्र ही समय पर सभी आवेंदन कर्ताओ को मतगणना प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।