दादीधाम में दादी का जन्मोत्सव मनाया
दादीधाम में दादी का जन्मोत्सव मनाया

ब्यावर, ()। अजमेर रोड स्थित श्रीमंदिर में नवमी के पावन दिवस पर दादीजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं उमंग से आयोजित किया गया। दादीधाम के कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद बुधिया ने बताया कि कार्तिक शुक्ला नवमी के दिन दादीजी का नारायणी रूप में प्रागट्य दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दादी मंदिर को रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया एवं दादीजी का मनोरम श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर संगीतमय मंगलपाठ का आयोजन किया गया,जिसमे शकुन्तला गोयल,अश्विनी झालानी,गंगा गर्ग,लीला सिंघल,कंचन मोदी,प्रेम गर्ग,मीरा झा,रेखा जिंदल,अनिता अग्रवाल,निशा गर्ग सहित अनेक भक्तो ने मंगलपाठ की सामूहिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मावे का केक काटकर दादी जन्मोत्सव मनाया।आरती के पशचात सज्जन गोठ हुई और प्रसाद वितरित किया गया।