भाजपा के नरेश ने की सभापति की दावेंदारी

कांग्रेस के 5 सहित निर्दलीय गोविन्द ने किया सभापति के लिए नामांकन

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। नगर परिषद चुनाव के परिणाम आने के बाद भाजपा अपने 29 पार्षदो सहित करीब 12 भाजपा पक्षकार निर्दलीय पार्षदो के समर्थन से नरेश कनोजिया को शहर की सरकार का मुखिया बनाने के लिए तैयार है। गुरुवार दोपहर सवा एक बजे शुभ मुहर्त में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर भगवतीप्रसाद सारस्वत, विधायक शंकरसिंह रावत, पपुर्व विधायक व भाजपा नेंता देवीशंकर भुतडा, शहर के दोनो मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया सहित भाजपा पदाधिकारियो की मौजुदगी में एकमत होकर नरेश कनोंजिया को भाजपा के सिंबल पर सभापति प्रत्याशी के तौर पर निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधु के समक्ष पेश होकर नामांकन दाखिल करवाया।  नामांकन दाखिल कराने के बाद मीडीया से बात करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, विधायक रावत, पुर्व विधायक भुतडा ने कहा कि भाजपा के पास 40 से अधिक पार्षदो का आंकडा है। भाजपा एक अनुशासित संगठन है। भाजपा के 29 व अन्य मिलाकर करीब 41 पार्षदो ने सर्व सम्मति से नरेश कनोजिया को सभापति बनाने के लिए समर्थन देने की सहमति प्रदान की है। ब्यावर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनेंगा और शहर विकास के नये आयाम स्थापित करेंगा।   

वही 16 पार्षदो वाली कांंग्रेस व कुछ निर्दलीयो के सहारे सभापति बनाने के लिए निर्दलीय गोविंद पंडित को कांग्रेस सिंबल से लडाने को तैयार हो गई है। कांग्रेस पार्टी से जीते हुए अनुसुचित जाति के पार्षद करुणा जावा, घनश्याम फुलवारी, दिनेश कुमार व राजेन्द्र तुनगरिया व कांग्रेस समर्थित निर्दलीय भरत बाघमार व गोविंद पंडित ने सभापति के लिए निर्वाचन अधिकारी जसमीत सिंह संधु के समक्ष पेश होकर नामांंकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिली के वक्त कांग्रेस के जीते हुए 16 पार्षदो सहित वार्डो में हारे हुए प्रत्याशियो की भीड मौजुद रही। कांग्रेस प्रभारी राकेश पारीक, कांंग्रेस नेता पारस पंच सहित कांग्रेस पदाधिकारियो ने मौके पर आकर अनुसुचित जाति के कांग्रेस व नीर्दलीय सहित 6 पार्षदो का सभापति के लिए नामांकन दाखिल करवाया। कांग्रेस प्रभारी राकेश पारीक, कांंग्रेस नेता पारस पंच ने मीडीया को बताया कि कांंग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय गोविंद पंडित को कांग्रेस के सिंबल पर सभापति प्रत्याशी बनाया है। पारीक ने कहा कि कांग्रेस के 16 व नीर्दलीयो के समर्थन से नगर परिषद बोर्ड बनाने के लिए जुटे हुए है। नगर परिषद के बाहर व अंदर की और नामांकन के दौरान शांति बनाए रखने के लिए सिटी पुलिस बल व रिजर्व पुलिस के जवान तैनात किए गए।