बच्चों में प्रतिभा को तलाशने की आवश्यकता - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

रंगमंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाल संगम कार्यक्रम को किया संबोधित आजाद पार्क में कांग्रेसजनों को किया संबोधित

आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर दौरे पर रहे जहां पर उन्होंने सबसे पहले जवाहर रंगमंच पर आयोजित बाल संगम कार्यक्रम में शिरकत की इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भी शिरकत की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल की युवा फोन का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन अगर इसी फोन का सही तरह से उपयोग करें तो वह पूरी दुनिया अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है और इन बच्चों में से हमें प्रतिभा को खोजने की आवश्यकता है प्रतिभा को तलाशने की जरूरत है जो कि काम समाज का है इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आजाद पार्क में कॉन्ग्रेस जनों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की बात कही आजाद पार्क व मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले अजमेर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चयन द्वारा मुख्यमंत्री कमाल अर्पण कर उनका स्वागत किया गया इसके अलावा मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया साथ ही इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने जिस तरीके से आए दिन युवाओं में नशा का सेवन बढ़ता जा रहा है उसकी रोकथाम के लिए भी कोई बात कही मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में हुक्का बार e-cigarette बंद किया है लेकिन भीड़ से आवाज उठी कि अजमेर में अभी भी कई जगहों पर हुक्का बार चल रहा है इसके अलावा 8:00 बजे बाद भी शराब की दुकानें अजमेर में शुरू रहती है मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और संबंधित विभाग को सूचित किया जाएगा कि अजमेर में हुक्का बार बंद हो और 8:00 बजे बाद शराब की दुकानें खुली ना रहे