फैसले के बाद अमन चैन कायम रहे ऐसी करी दुआ
#AJMERNEWS
महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पंजाब के डेलिगेशन ने अयोध्या के फैसले को लेकर आज जियारत की सरदारों के देलिकेजन ने ख्वाजा साहब के दरबार में ढोल नगाड़ों के साथ अमन चैन का पैगाम देने पहुंचा 50 जनों का यह देलिकेजन अयोध्या मामले मैं जो बी फैसला आया है उसे स्वीकार किया जाए और उस फैसले मैं देश मे अमन चैन भाई चारा रहे उसको लेकर ख्वाजा साहब की मज़ार पर चादर पेश की और खुशहाली की दुआ मांगी पंजाब से आए सरदारों के डेलिगेशन को दरगाह खादिम नादिर चिश्ती ने जियारत करवाई ।
अयोध्या के फैसले को लेकर पंजाब के डेलिगेशन ने की जियारत