अजमेर की बेटी ने दहेज मांगने वालों को दिया करारा जवाब

अजमेर की बेटी ने दहेज मांगने वालों को दिया करारा जवाब दूल्हे वालों ने कल रात मांगे थे ₹500000 बेटी ने शादी से किया इंकार

अजमेर की बेटी दिलखुशा खान की जिसका निकाह आज होना था लेकिन  ससुराल वालों ने 5 लाख रूपये की डिमांड की उसके बाद दिलखुशा खान ने वो कदम उठाय जो आज नजीर बन गया यह नजारा जनकपुरी का है जहां शादी के टैंक लगे हैं कंदोई मिठाईयां बना रहा है तो वहीं परिवार के दूसरे सदस्य बारात के स्वागत की तैयारियों में पलक पावडे बिछा रहे हैं लेकिन बारात आने से पहले परिवार पर वह वज्रपात हुआ जिसे सपरिवार सहन नहीं कर सकता था शमशेर खान जो पैसे से एक ऑटो चालक है और एक-एक पाई जोड़ कर अपनी बेटी दिलखुशा के हाथ पीले करना चाह रहा था लेकिन दहेज के दानव वहां पहुंचे और 5 लाख की मांग की नहीं तो लड़की वालों ने शादी से साफ इनकार कर दिया शादी करने से मना कर दिया